राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दर्दनाक दुर्घटना में 8 साल से कम उम्र के 5 बच्चों की मौत हो गई है। इनमें से 4 तो भाई-बहन ही थे। ये बच्चे लुकाछिपी खेलते हुए अनाज के टैंक के अंदर छिप गए थे।
दर्दनाक दुर्घटना में टैंक का ढक्कन बंद होने से बच्चों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बीकानेर जिले के हिम्मत्सर गांव में रविवार की दोपहर को हुई। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 8 साल से कम है। काफी देर तक बच्चों के दिखाई न देने के बाद जब उनकी मां उन्हें घर में हर जगह खोज रही थी, तब अनाज की टंकी में अपने बच्चों के साथ-साथ पांचवे बच्चे का भी शव देखकर भौंचक रह गईं।
इन बच्चों में तीन बहनें रवीना (7) राधा, (5), टिंकू (8), उनका भाई सेवाराम (4) और पड़ोस में रहने वाला मेघाराम शामिल हैं। ये बच्चे लोहे से बनी 5 फीट गहरी और 3 फीट चौड़ी अनाज की टंकी में घुस गए। टंकी का ढक्कन बहुत भारी था, लिहाजा उसके बंद होने पर उसे बच्चे खोल नहीं पाए।
जब यह घटना हुई तब घर में परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था। पुलिस ने कहा कि एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।