चटख धूप खिलने से भीगा गेहूं सूखा
पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश हुई जिससे तापमान में मामूली वृद्धि हुई.
चटख धूप |
साथ ही हल्की बारिश हुई जिससे मंडियों में पड़ा गेहूं भीग गया.
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में मौसम साफ रहेगा जिससे भीगा गेहूं सूख जायेगा और लिफ्टिंग की समस्या कम होगी.
पंजाब में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई और अमृतसर में कल 5.0 मिमी बारिश हुई.
हरियाणा के भिवानी सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई.
चंडीगढ में न्यूनतम पारा 23 डिग्री,अंबाला 25 डिग्री,हिसार 22 डिग्री,करनाल 22डिग्री,भिवानी 24 डिग्री रहा.
पंजाब में अमृतसर 21 डिग्री,लुधियाना 23 डिग्री,पटियाला 24 डिग्री,हिमाचल में शिमला का पारा 14 डिग्री,मनाली 8.0 डिग्री,उना 18 डिग्री,नाहन 17 डिग्री,सुंदरनगर 16 डिग्री,धर्मशाला 15 डिग्री,भुंतर 12 डिग्री,कांगड़ा 14 डिग्री,सोलन 15 डिग्री,कल्पा 6.8 डिग्री रहा.
Tweet |