बिजली कंपनी पीएसपीसीएल ने आठ इकाइयों को किया बंद
Last Updated 07 May 2014 12:31:16 PM IST
पंजाब की बिजली कंपनी पीएसपीसीएल ने अस्थायी रूप से आठ बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद कर दिया है.
बिजली |
कंपनी को नई इकाइयों तथा केंद्रीय बिजली परियोजनाओं से सस्ती बिजली मिल रही है जिसके कारण उसने उत्पादन इकाइयों को बंद किया है.
पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेश केडी चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘राजपुरा में नई इकाइयों से ज्यादा बिजली की उपलब्धता और गुजरात के मुंदड़ा
तथा मध्य प्रदेश के सासन में अति वृहत बिजली परियोजना केंद्रीय क्षेत्र के अन्य संयंत्रों से बिजली मिलने के कारण पीएसपीसीएल की कुछ इकाइयों को बंद किया गया है.’
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार तीन तापीय बिजली संयंत्रों की कुल 13 इकाइया में 8 इकाइयों को बंद किया गया है.
Tweet |