अकाली सरपंच ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर चलायी गोली

Last Updated 05 May 2014 12:51:07 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर जिले के लुकमनिया गांव में अकाली दल से जुड़े एक सरपंच ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर गोलियां चलायीं.


फायरिंग

पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा का समर्थन कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि इससे सरपंच हरभजन सिंह नाराज थे.

उन्होंने बताया कि हरभजन सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंग्रेज सिंह और उनके दो संबंधियों के साथ बदसलूकी की.

इन संबंधियों में एक परमजीत सिंह भी थे.

इस कहासुनी के दौरान हरभजन सिंह ने गोलियां चला दी जिससे वह घायल हो गए.

इस बीच स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस अकालियों का पक्ष ले रही है और उचित कार्रवाई नहीं कर रही है.

पुलिस ने बताया कि हरभजन सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच जारी है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment