पंजाब बारिश कम होने की आशंका के बीच खरीदेगा 2000 मेगावाट बिजली

Last Updated 02 May 2014 03:59:02 PM IST

इस साल बारिश सामान्य से कम होने के मद्देनजर पंजाब की बिजली कंपनी पीएसपीसीएल ने 2,000 मेगावाट बिजली खरीदने का फैसला किया है.


पंजाब बारिश खरीदेगा 2000 मेगावाट बिजली (फाइल फोटो)

ताकि धान की रोपाई और गर्मी में घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग पूरी की जा सके.

पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड :पीएसपीसीएल: के अध्यक्ष के डी चौधरी ने कहा ‘‘हमने 200 मेगावाट की अल्पकालिक खरीद के लिए निविदा जारी की है.’’

 उन्होंने कहा ‘‘सामान्य तौर पर गर्मी में धान की रोपाई के मद्देनजर कृषि क्षेत्र और घरेलू एवं वाणिज्यिक खंडों में बिजली की मांग उल्लेखनीय रूप से बढ़ जाती है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment