महिला चुनाव अधिकारी की हृदयाघात से मौत

Last Updated 30 Apr 2014 04:29:06 PM IST

मोगा जिले के हिम्मतपुरा ग्राम की एक महिला चुनाव अधिकारी की हृदयाघात से मौत हो गयी.


महिला चुनाव अधिकारी की हृदयाघात से मौत (फाइल फोटो)

कमलेश कौर (48) एक आंगनवाड़ी निरीक्षक थी, जिसे चुनाव अधिकारी के तौर पर हिम्मतपुरा ग्राम के बागापुराना में तैनात किया गया था.

मंगलवार की रात हृदयगति रूकने से उनकी मृत्यु हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक जब वह मतदान सामग्री लेने निहाल सिंहवाला आई थी तब वह कमजोरी महसूस कर रही थी और उनका रक्तचाप भी गिर गया था.

उसे निहाल सिंहवाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से बाद में उन्हें मोगा के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. रात में अस्पताल में ही उनकी हृदयाघात होने से मृत्यु हो गई.

इस बीच बुधवार को हिम्मतपुरा में चुनाव को सुचारू रूप से पूर्ण कराने के लिए सहायक जिला चुनाव अधिकारी ने नए चुनाव अधिकारी को नियुक्त किया.






 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment