कैप्टन अमरिंदर नहीं डाल सके वोट
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अमृतसर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी परनीत कौर को वोट नहीं डाल सके.
![]() |
उन्होंने बताया कि अकाली दल की धक्केशाही और मतदान प्रभावित करने की आशंका को लेकर वह अमृतसर से बाहर नहीं निकल पायेंगे. हालांकि उनके आग्रह पर चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों की और भी कंपनियां तैनात की हैं और कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अकाली दल -भाजपा गठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा और मोदी लहर का प्रोपागंडा करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन लोग समझदार हैं और अकाली सरकार से तंग आ चुके हैं.
कैप्टन सिंह के बेटे रनिंदर सिंह ने पटियाला में सुबह ही अपना वोट डाल दिया तथा उनकी माता विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ढाई बजे वोट डालेंगी.
पटियाला जिले में मतदान शांतिपूर्वक जारी है तथा ग्रामीण इलाकों में सुबह मतदान में तेजी देखी गई. किसान सुबह जल्दी वोट डालकर खेतों पर काम के लिये चले गये.
Tweet![]() |