मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश में होंगे दंगे: अमरिंदर
नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अमरिंदर सिंह ने कहा कि मोदी यदि प्रधानमंत्री बने तो देश में दंगे होंगे.
Amarinder Singh |
उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि देश ऐसे विभाजनकारी नेता को स्वीकार करेगा जिसकी एकमात्र योग्यता यह है कि उनकी देखरेख में गुजरात में निर्दोष मुसलमानों की हत्या हुई.
अमरिंदर ने चेतावनी दी कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो दंगे होने की पूरी आशंका है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर की और भगवान न करे यदि वह प्रधानमंत्री बन गए तो वही चीजें दोहराएंगे. गुजरात में अल्पसंख्यक डरे हुए हैं, आतंकित हैं..चाहे वे मुसलमान हों, ईसाई हों या सिख हों.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के करीबी सहयोगी सनी जोहर की खुदकुशी के मामले की विस्तृत जांच की भी मांग की.
अमरिंदर ने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि सनी ने अपने सुसाइड नोट में मजीठिया का नाम लिया है.
अमरिंदर ने आरोप लगाया, ‘पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है.’ उन्होंने पाकिस्तान के साथ 1965 की जंग के बारे में अपने बयान को कथित तौर पर तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने के मामले में भाजपा नेता और पूर्व थलसेनाध्यक्ष वी के सिंह की भी आलोचना की.
Tweet |