मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश में होंगे दंगे: अमरिंदर

Last Updated 28 Apr 2014 10:28:27 AM IST

नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अमरिंदर सिंह ने कहा कि मोदी यदि प्रधानमंत्री बने तो देश में दंगे होंगे.


Amarinder Singh

उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि देश ऐसे विभाजनकारी नेता को स्वीकार करेगा जिसकी एकमात्र योग्यता यह है कि उनकी देखरेख में गुजरात में निर्दोष मुसलमानों की हत्या हुई.

अमरिंदर ने चेतावनी दी कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो दंगे होने की पूरी आशंका है.      

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर की और भगवान न करे यदि वह प्रधानमंत्री बन गए तो वही चीजें दोहराएंगे. गुजरात में अल्पसंख्यक डरे हुए हैं, आतंकित हैं..चाहे वे मुसलमान हों, ईसाई हों या सिख हों.    

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के करीबी सहयोगी सनी जोहर की खुदकुशी के मामले की विस्तृत जांच की भी मांग की.

अमरिंदर ने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि सनी ने अपने सुसाइड नोट में मजीठिया का नाम लिया है.

अमरिंदर ने आरोप लगाया, ‘पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है.’  उन्होंने पाकिस्तान के साथ 1965 की जंग के बारे में अपने बयान को कथित तौर पर तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने के मामले में भाजपा नेता और पूर्व थलसेनाध्यक्ष वी के सिंह की भी आलोचना की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment