मतदाता अस्थिरता के सौदागरों को हराएंगे
चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभावना से इनकार करते हुए भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा है कि मतदाता अस्थिरता के सौदागरों को शिकस्त देंगे.
भाजपा नेता अरूण जेटली |
जेटली ने अपने ब्लॉग में कहा कि जो लोग कांग्रेस के समर्थन से तीसरे मोर्चे के विचार को उछाल रहे हैं वे सिर्फ एक ऐसे विचार को पुनर्जीवित कर रहे हैं जो बार-बार नाकाम हो चुका है.
तीसरे मोर्चे को समर्थन दे सकने पर कांग्रेस द्वारा विचार किए जाने की टिप्पणी करने को लेकर सलमान खुर्शीद को आड़े हाथ लेते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस नेता ने वस्तुत: हार स्वीकार ली है. भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि इन विचारों के काम करने की संभावना नहीं है.
जेटली ने कहा कि दुर्भाग्य से उनके मामले में अनुमानित आंकड़ा जाहिर करता है कि इन विचारों के काम नहीं करने की संभावना है.
मतदाता अब इन सारी प्रवृत्तियों से अवगत है और उनके द्वारा एक निर्णायक परिणाम दिए जाने की संभावना है. जो लोग कांग्रेस के समर्थन से तीसरे मोर्चे के विचार को उछाल रहे हैं वे सिर्फ उस विचार को पुनर्जीवित कर रहे हैं जो बार-बार नाकाम हो चुका है.
Tweet |