ईश्वर देश को ‘मोदी मॉडल’ से बचाये:सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा का बहुप्रचारित गुजरात मॉडल वास्तव में मोदी मॉडल है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो) |
जिससे राज्य का आम आदमी परेशान है और ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाये.
पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘ भाजपा के मुख्य प्रचारक गुजरात के नाम पर नरेन्द्र मोदी मॉडल को बेच रहे हैं . इस मॉडल के तहत गुजरात में क्या हो रहा है ? पिछले 50 वर्षो से वहां रहने वाले सिखों को वहां से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.’’
सोनिया ने कहा, ‘‘ ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाये. ’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने अकाली दल पर भाजपा से हाथ मिलाने और गुजरात के सिखों के विषय को नहीं उठाने के लिए निशाना साधा.
सोनिया ने कहा, ‘‘ अकाली उनके :भाजपा: खिलाफ आवाज उठाने की बजाए, उनके साथ हैं और गुजरात में सिखों के खिलाफ अत्याचार में उनके सहयोगी बने हुए हैं.’’
सोनिया ने कहा, ‘‘ गुजरात में प्रत्येक सेकेंड पांच वर्ष का बच्चा कुपोषण का शिकार होता है और जिन लोगों को 11 रूपये प्रति दिन मिलता है उन्हें मोदी मॉडल के तहत गरीबी रेखा से नीचे नहीं माना जाता है.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि गुजरात में 45 हजार एकड़ जमीन को सस्ती दर पर एक कारोबारी को दे दिया गया और इसी मॉडल के तहत अभी भी गांवों में लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है.
सोनिया ने भाजपा पर एक ऐसी विचारधारा अपनाने का आरोप लगाया जिसमें आम आदमी को उसकी क्षमता और कौशल के आधार पर नहीं बल्कि उसके धर्म, भाषा और जाति के आधार पर पहचाना जायेगा .
उन्होंने कहा कि भगवा विचारधारा घृणा, तुच्छ मानसिकता और सत्ता हासिल करने की भूख से संबंधित है.
नरेन्द्र मोदी का अप्रत्यक्ष जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘ उनकी :भाजपा: विचारधारा देश को ऐसे रास्ते पर ले जाना चाहती है जहां एक व्यक्ति के हाथ में पूरी शक्ति हो.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वे देश को ऐसी स्थिति की ओर ले जायेंगे जहां गरीब, कमजोर और किसान अपने अधिकारों के लिए भीख मांगे.’’
सोनिया ने कहा कि कांग्रेस की विचाराधारा देश के किसानों, गरीबों और कमजोर वर्ग के सभी लोगों सहित सभी नागरिकों के विकास की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शांति और साम्प्रदयिक सौहार्द के लिए काम करती है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग ने पंजाब के विकास के लिए करोड़ों रूपये दिये. उन्होंने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल एवं भाजपा नेतृत्व को केवल पैसा बनाने की चिंता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ शिरोमणि अकाली दल..भाजपा नेतृत्व मादक पदाथोर्ं की तस्करी, गुंडा टैक्स, अवैध खनन समेत सभी गलत तरह के कारोबार में लिप्त हैं.’’ उन्होंने कहा कि यहां तक कि पंजाब में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है, तब आम आदमी की क्या बात करें.
सोनिया ने कहा, ‘‘ पंजाब में युवा नशीले पदाथोर्ं से बर्बाद हो रहा है और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.’’
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘ वह केवल बात करते हैं लेकिन काम नहीं करते.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वह :बादल: सत्ता हासिल करने के लिए वादे करते हैं लेकिन सत्ता में आने पर गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों को भूल जाते हैं.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल..भाजपा दलितों एवं अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के प्रति गंभीर नहीं है, जबकि संप्रग ने अपने घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार, स्वास्थ का अधिकार, गरीबों को नि:शुल्क दवा, गरीबों एवं भूमिहीनों को मकान, वृद्धों, विधवाओं और निशक्त जन को सामाजिक सुरक्षा के अधिकार का वादा किया है.
Tweet |