पंजाब में पांच रैलियां कर गरजेंगे मोदी
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पंजाब में गरजेंगे.
Narendra Modi (file photo) |
पठानकोट से शुरू होकर इन रैलियों का सिलसिला भाजपा के ही हिस्से आती सीट अमृतसर पर खत्म होगा.
मोदी की इन रैलियों को भारत विजय रैली का नाम दिया गया है. तय प्रोग्राम के मुताबिक मोदी पठानकोट में दोपहर बाद एक बजे रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी सीधे होशियारपुर पहुंचेंगे और यहां अपना संबोधन करने के बाद लुधियाना में 3.45 बजे पहुंचेंगे.
लुधियाना के बाद मोदी बादल परिवार के लिए महत्वपूर्ण सीट भटिंडा में शाम 5.20 बजे रैली में पहुंचेंगे और लोगों से मुखातिब होंगे. भटिंडा रैली के बाद मोदी सीधे अपने वरिष्ठ सहयोगी अरुण जेटली द्वारा लड़ी जा रही अमृतसर सीट पर लोगों को संबोधित करेंगे. यहां का समय 7.30 बजे का तय किया गया है.
मोदी हालांकि बीते 3-4 महीनों से लगातार रैलियों में व्यस्त हैं,लेकिन यह पहला मौका होगा जहां मोदी मात्र 13 सीटों वाले राज्य में एक ही दिन में 5 जगह खुद पहुंचकर रैलियां करेंगे.
Tweet |