पाकिस्तान सीमा पर दस किलोग्राम हेरोइन बरामद
Last Updated 24 Apr 2014 02:27:31 PM IST
सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर के बीओपी पुल मोहरा इलाके से दस किलो हेरोइन बरामद की है.
|
बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक आरपीएस जसवाल ने गुरुवार को बताया कि सीमा के समीप कुछ संदिग्ध गतिविधियां देख जवान सतर्क हो गये.
उन्होंने तस्करों को ललकारा और रूकने को कहा लेकिन हलचल जारी रही.
उन्होंने कहा कि जवानों ने उनकी हरकतें बढ़ती देख गोलियां चलायीं. अंधेरे, खेतों में खड़ी गेहूं तथा गन्नों की फसल लाभ लेकर तस्कर वापस पाक सीमा में लौट गये. उस इलाके में तलाशी अभियान के दौरान पैकेटों में दस किलो हेरोइन बरामद की. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पचास करोड़ आंकी गई है.
Tweet |