Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जारी

Last Updated 23 Apr 2025 08:16:20 AM IST

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हुई है। घटना के तुरंत बाद भारतीय सुरक्षा बल इलाके की निगरानी कर रहे हैं।


भारतीय सेना की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, "संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

चिकित्सा टीमों को तुरंत तैनात किया गया और हताहतों को निकालने का काम शुरू किया गया। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जो अभी भी जारी है। हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है।"

दरअसल, मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशियों सहित कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक तत्काल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने अपराधियों की तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया।

अधिकारियों द्वारा जारी सूची के अनुसार, मारे गए 16 लोगों में नेपाल और यूएई के एक-एक व्यक्ति भी शामिल हैं, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक के दो-दो लोग, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। शेष छह लोगों के निवास की घोषणा अभी नहीं की गई है।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर बैसरन मैदान में दोपहर करीब 2.30 बजे हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या कम से कम 26 है, इस आशंका के बीच कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में श्रीनगर रेफर किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ रात करीब 8.20 बजे श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए। वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे, जहां उनका इलाज चल रहा है, और बुधवार को आतंकी हमले वाली जगह का दौरा करेंगे।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment