Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

Last Updated 23 Apr 2025 04:36:12 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।


सूत्रों ने बताया कि करीब ढाई घंटे चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. के. सिंह शामिल थे।

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी बैठक में शामिल हुए।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस नृशंस हमले के बाद उभरी परिस्थिति के सभी संभावित पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंह ने सशस्त्र बलों को अपनी युद्ध तत्परता बढ़ाने और आतंकवाद विरोधी अभियानों की में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक में सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें सेना की तैनाती भी शामिल थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस ‘‘घृणित कृत्य’’ के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा बीच में छोड़कर आज सुबह नयी दिल्ली लौट आए।

गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे। दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद मोदी ने एनएसए डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ बैठक की।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment