Jammu and Kashmir encounters: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दो और आतंकी ढेर, अखनूर में JCO शहीद

Last Updated 13 Apr 2025 07:40:25 AM IST

Jammu and Kashmir encounters: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे एक अभियान में दो और आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने क्षेत्र से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का अपना संकल्प भी दोहराया।


किश्तवाड़ में दो और आतंकी ढेर, अखनूर में जेसीओ शहीद

इसके साथ ही पिछले दो दिन से जिले के छत्रू क्षेत्र में जारी अभियानों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। 

शनिवार को मारे गए आतंकवादी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे और इसमें एक शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी था, जो पिछले एक साल से चेनाब घाटी क्षेत्र में सक्रिय था।

असम राइफल्स के 5-सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर जे बी एस राठी और डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्रीधर पाटिल ने बताया कि नौ अप्रैल को शुरू किया गया अभियान अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना है।

दूसरी तरफ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की मौत हो गयी, लेकिन आतंकियों की भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।

माना जा रहा है कि केरी भट्टल इलाके में भीषण गोलीबारी के बाद आतंकवादी पीओके में वापस चले गए। सेना ने बताया कि शहीद अधिकारी 9-पंजाब के सूबेदार कुलदीप चंद हिमाचल प्रदेश के निवासी थे।

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा, व्हाइट नाइट कोर के जीओसी जनरल ऑफिसर कमांिडग लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा और सभी स्तर के अधिकारियों ने 9 पंजाब के बहादुर सूबेदार कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया।

उन्होंने 11 अप्रैल 2025 की रात को सुंदरबनी के केरी भट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ-रोधी अभियान का बहादुरी से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment