पाक सेना ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Last Updated 03 Apr 2025 11:43:54 AM IST

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर बारूदी सुरंग में विस्फोट के बाद बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।


पाक सेना ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

सेना के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का ‘प्रभावी ढंग से’ जवाब दिया और एलओसी पर स्थिति नियंत्रण में है।

यह घटना मंगलवार अपराह्न 1:10 बजे की है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किसी के हताहत होने का कोई जिक्र नहीं किया जबकि आधिकारिक सूत्रों ने बताया, विस्फोट और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में दुश्मन सेना के पांच जवान घायल हो गए।

जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, एक अप्रैल कृष्णा घाटी सेक्टर में बारूदी सुरंग में उस समय विस्फोट हुआ जब पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रही थी।

इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

उन्होंने कहा, हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment