हर कीमत पर प्रदेश को बनाएंगे ड्रग मुक्त : पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह

Last Updated 03 Apr 2025 11:30:13 AM IST

पंजाब सरकार के मंत्री हरभजन सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा हटाए जाने और राज्य में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम पर बड़ा बयान दिया है।


पंजाब सरकार के मंत्री हरभजन सिंह

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही नशे के खिलाफ रही है और इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। हरभजन सिंह ने पंजाब को "ड्रग मुक्त" बनाने का संकल्प दोहराया और लोगों से इस जंग में साथ देने की अपील की।

हरभजन सिंह ने कहा, "आप ने हमेशा नशे का विरोध किया है। जब भी नशे का मामला सामने आया, हमने उसका डटकर मुकाबला किया। पंजाब में ड्रग माफिया चारों तरफ फैला हुआ है। पिछले दिनों हमने ड्रग माफिया से जुड़े लोगों की सुरक्षा कम की थी, जिसका अकाली दल, कांग्रेस और बीजेपी ने विरोध किया। लेकिन, आज पंजाब से प्यार करने वाला हर इंसान चाहता है कि राज्य नशे से मुक्त हो।"

उन्होंने आगे कहा, "नशे ने पंजाब के कई घर उजाड़ दिए हैं। राज्य का बहुत कुछ पहले ही बर्बाद हो चुका है। हम हर कीमत पर पंजाब को नशे से छुटकारा दिलाएंगे। यह जंग हम अंत तक लड़ेंगे।"

हरभजन सिंह ने कहा कि सरकार इस मुहिम में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

उन्होंने पंजाब की जनता से अपील की, "नशे के खिलाफ इस लड़ाई में हमारा साथ दें। मिलकर हम पंजाब को नशे से आजादी दिला सकते हैं।"

बता दें कि ड्रग रैकेट मामले में फंसे बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई है। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा था कि आप ही एसआईटी का नेतृत्व करें।

वहीं, अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था।

इस पोस्ट में उन्होंने कहा था कि बिक्रम सिंह मजीठिया की पूरी जेड प्लस सुरक्षा वापस लेना इस बात की पुष्टि करता है कि आम आदमी सरकार अकाली दल के नेतृत्व के खिलाफ खतरनाक और घातक इरादे रखती है। इस फैसले को आप सरकार द्वारा मजीठिया के खिलाफ शुरू की गई व्यापक छापेमारी के साथ देखा जाना चाहिए।

पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ड्रग मामले में गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment