Abu Azmi Aurangzeb Controversy: औरंगजेब वाले बयान पर शाइना एनसी का हमला, 'अबू आजमी को जानना चाहिए इतिहास'

Last Updated 04 Mar 2025 06:34:44 AM IST

Abu Azmi Aurangzeb Controversy: सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब वाली टिप्पणी पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। उनके बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब उनकी टिप्पणी पर शिवसेना नेता शाइना एनसी का बयान सामने आया है।


उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अबू आजमी को सबसे पहले इतिहास के पन्नों को पलटना चाहिए, ताकि उन्हें पता चले कि औरंगजेब ने कितने हिंदू मंदिरों को नष्‍ट किया था। इसमें त्र्यंबकेश्वर मंदिर और काशी विश्वनाथ के बगल में जो छोटा मंदिर है, वे भी शामिल हैं।

शिवसेना नेता ने कहा कि मराठाओं ने दोबारा मस्जिदों की जगह मंदिरों का निर्माण किया। अबू आजमी वोट बैंक के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं। इसलिए, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो।

शाइना एनसी ने आगे कहा कि अबू आजमी के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो। औरंगजेब वही व्यक्ति है, जिसने हिंदुओं की भावना, आस्था को ठुकराया है।

मंदिरों को नष्ट किया और आतंक फैलाया। अबू आजमी कह रहे हैं कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि पहले वह इतिहास को ठीक से पढ़ें। फिर वह तोड़-मरोड़ कर बात कर सकते हैं।

शिवसेना नेता ने कहा कि यह सबको पता है कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर को किसने तोड़ा था। काशी विश्वनाथ के बगल में जो छोटा मंदिर था, उसे किसने नष्‍ट किया था? किसने आदेश दिया था कि जगन्नाथ प्रभु के मंदिर में तोड़-फोड़ हो? यह सब करने वाला औरंगजेब ही था। उन्होंने अबू आजमी पर तंज कसते हुए कहा कि जब आप इतिहास नहीं पढ़ते हैं, तो आप ऐसी बातें करते हैं।

इस दौरान, कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा रोहित शर्मा को लेकर विवादित बयान देने पर शाइना एनसी ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता का बयान बहुत ही निंदाजनक है। बॉडी शेमिंग से आप सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि उनके फैंस की भी आलोचना कर रहे हैं।

आप किसी को लेकर सकारात्मक रूप से सवाल उठाइए, लेकिन इस तरह से बॉडी शेमिंग करना गलत है। बॉडी शेमिंग को लेकर जब किसी महिला को खराब लगता है, तो एक पुरुष को यह क्यों नहीं खराब लगेगा?

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment