UP: महराजगंज में भीषण सड़क हादसा, बोर्ड एग्जाम देने जा रही 3 छात्राओं की मौत, 11 गंभीर

Last Updated 04 Mar 2025 01:40:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ।


फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार छात्राएं महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में मारी गई छात्राओं की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
 

आईएएनएस
महराजगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment