Himani Narwal Murder Case: रोहतक की हिमानी मर्डर मामले में नया मोड़, CCTV फुटेज में आरोपी हिमानी के शव को अटैची में ले जाते दिखा

Last Updated 04 Mar 2025 06:24:19 AM IST

Himani Narwal Murder Case: रोहतक की चर्चित कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर मामले में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में आरोपी को हिमानी के शव को अटैची में बंद करके ले जाते हुए देखा जा सकता है।


सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए 28 फरवरी को रात करीब 10 बजे हाथ में काले रंग का ट्रॉली बैग लेकर कहीं जा रहा है। वीडियो में वह बेखौफ होकर हिमानी के शव को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना 28 दिसंबर की है, जब आरोपी ने दिन में ही हिमानी की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह शव को अटैची में बंद करके रात के वक्त नरवाल की ओर ले जाते हुए दिखाई दिया।

हिमानी के शव को लेकर जाते हुए आरोपी की यह हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिला है। वीडियो में आरोपी के चेहरे को साफ तौर पर नहीं देखा जा सकता।

बता दें कि हिमानी मर्डर केस में आरोपी सचिन को पुलिस ने सोमवार को जिला कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से सात दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी अमित श्योराण की कोर्ट ने आरोपी सचिन को सिर्फ तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

इन सब के बीच, हिमानी के परिजनों को हिमानी का शव सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले मृतका की मां सविता ने कहा था कि अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।

बता दें कि शनिवार को हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव बरामद हुआ। सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया।

बाद में मृतका की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं।

आईएएनएस
रोहतक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment