Aero India 2025: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने एरो इंडिया 2025 में एचटीटी-40 पर भरी उड़ान, साझा किया अनुभव

Last Updated 13 Feb 2025 12:25:00 PM IST

Aero India 2025: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को एरो इंडिया 2025 (Aero India 2025) के आयोजन में हिस्सा लिया और भारतीय स्वदेशी बेसिक ट्रेनर विमान एचटीटी-40 पर उड़ान भरी। सूर्या ने इसे एक शानदार अनुभव बताया।


भाजपा सांसद ने कहा कि 2014 के बाद इस विमान को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा सरकार के प्रोत्साहन से पुनर्जीवित किया गया है।

तेजस्वी सूर्या ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह सच में बहुत अच्छा अनुभव था। एचटीटी-40 भारत में तैयार हुआ सबसे एडवांस ट्रेनर जेट है। हमारे देश के सभी पायलटों को इसी विमान में ट्रेनिंग दी जाती है। इसे भारत के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है।

उन्होंने बताया कि साल 2012 में यूपीए सरकार के दौरान इस विमान को प्रोत्साहित करने के बजाय स्विट्जरलैंड की कंपनी पिलाटिस से 3 हजार करोड़ रुपये खर्च करके विमान खरीदे गए थे। इसमें 400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ था। बाद में इसकी सीबीआई जांच हुई और फिर पिलाटिस कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया गया था।

सूर्या ने आगे कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद और रक्षा मंत्री के रूप में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में एचएएल को पर्याप्त फंडिंग और प्रोत्साहन मिला। इसके परिणामस्वरूप, सिर्फ 40 महीनों में भारतीय वैज्ञानिकों ने एचटीटी-40 को पूरा किया, जो आज भारत के सबसे आधुनिक ट्रेनर जेट्स में से एक है।

एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 14 फरवरी तक किया जाएगा। एयरो इंडिया एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन के रूप में विकसित हो चुका है, जो न केवल एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति पर प्रकाश डालता है, बल्कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों के बीच रणनीतिक बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में भी कार्य करता है। यह शो देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment