Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

Last Updated 06 Feb 2025 09:43:43 AM IST

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर के एक इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर के अंगनपथरी वन क्षेत्र में एक खोखले देवदार के पेड़ से हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया। इसमें 3 एके-47 राइफल, 11 मैगजीन, 292 गोलियां, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), 9 यूबीजीएल ग्रेनेड और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

यह बरामदगी बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौराल दोपहर लगभग 1.15 बजे की गई। इन हथियारों को कंबल में लपेटा गया था। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने बनियार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे उरी सेक्टर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने खुफिया सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसमें बताया गया था कि बारामूला के जंगलों में आतंकियों ने हथियारों का जखीरा छिपा रखा है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को दोपहर के करीब 1:15 बजे सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध स्थान मिला, जहां एक खोखले देवदार के पेड़ में हथियार छिपाए गए थे। सुरक्षाबलों ने इसे हथियारों के जखीरे को तुरंत जब्त कर लिया और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी रखा।

ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रखी थी। हालांकि, सुरक्षाबलों ने समय रहते बरामदगी कर आतंकियों की योजना को नाकाम कर दिया।

आईएएनएस
बारामूला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment