मंडला-मकरविलक्कु महोत्सव का समापन, सबरीमला मंदिर के कपाट बंद

Last Updated 20 Jan 2025 11:20:27 AM IST

सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर में मंडला-मकरविलक्कु महोत्सव समाप्त हो गया जिसके बाद मंदिर को सोमवार सुबह औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2024-25 की तीर्थयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। टीडीबी के प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार इस दौरान लगभग 53 लाख भक्त सबरीमला आए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंडालम शाही परिवार के प्रतिनिधि त्रिकेत्तनल राजराजा वर्मा के दर्शन करने के बाद सुबह 6.30 बजे मंदिर को बंद कर दिया गया। इससे पहले मंदिर सुबह पांच बजे खोला गया और दिन की शुरुआत पूर्वी मंडपम में गणपति होमम के साथ हुई।


विज्ञप्ति के अनुसार बाद में मेलशांति अरुण कुमार नम्बूदरी ने अयप्पा की मूर्ति पर विभूतियाभिषेकम अनुष्ठान किया, उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और उसके हाथ में योग छड़ी दी।

‘हरिवरासनम’ के पाठ के बाद मेलशांति ने मंदिर के दीप बुझा दिए और आधिकारिक तौर पर गर्भगृह को बंद कर दिया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंदिर की चाबियां राजपरिवार के सदस्य को सौंप दी गईं।

इसमें कहा गया है कि 18 पवित्र सीढ़ियां उतरने के बाद पारंपरिक कार्यक्रम पूर्ण हुआ और राजपरिवार के सदस्य ने चाबी का गुच्छा सबरीमला के प्रशासनिक अधिकारी बीजू वी नाथ को सौंप दिया। इस दौरान देवस्वोम के प्रतिनिधि और मेलशांति मौजूद थे।

इसके बाद शाही प्रतिनिधि और उनका काफिला पंडालम पैलेस के लिए रवाना हो गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि तिरुवभरणम यात्रा 23 जनवरी को पंडालम पहुंचेगी।
 

भाषा
सबरीमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment