RG Kar Rape and Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर रेप केस में दोषी संजय रॉय की सजा पर फैसला आज, पीड़िता के पिता ने की अधिकतम सजा की मांग

Last Updated 20 Jan 2025 11:47:53 AM IST

कोलकाता की विशेष अदालत सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के एकमात्र दोषी संजय रॉय को सजा सुनाएगी। पीड़िता के पिता ने दोषी के लिए अधिकतम सजा की मांग की है।


पीड़िता के पिता ने सुबह पत्रकारों से कहा, "आज सजा सुनाने से पहले विशेष अदालत के न्यायाधीश दोषी की बात सुनेंगे। उसने 20 जनवरी को कुछ कहने पर जोर दिया था, जिस दिन उसे विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था। न्यायाधीश ने आज उसे सुनने के लिए सहमति जताई। मुझे नहीं पता कि रॉय अब क्या कहेगा या इसका अब क्या असर होगा। लेकिन जहां तक ​​हमारा सवाल है, हम चाहते हैं कि उसे अधिकतम सजा दी जाए।"

उन्होंने राज्य प्रशासन पर रॉय के अलावा इस त्रासदी के पीछे मुख्य दिमाग को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "रॉय निस्संदेह अपराधी हैं। लेकिन इस साजिश में और भी लोग शामिल हैं। प्रशासन शुरू से ही उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था।"

पीड़िता की मां ने कहा कि संभवतः रॉय इतने लंबे समय तक चुप इसलिए रहा, क्योंकि उसे किसी ने इस मामले में जमानत दिलाने का आश्वासन दिया था।

न्यायाधीश ने 18 जनवरी को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में अधिकतम सजा “मृत्युदंड” हो सकती है, जबकि न्यूनतम सजा आजीवन कारावास हो सकती है।

सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे विशेष अदालत की कार्यवाही शुरू होगी और शुरुआत में न्यायाधीश रॉय और पीड़ित माता-पिता को मामले पर अपना अंतिम बयान देने की अनुमति देंगे। इसके बाद विशेष अदालत के न्यायाधीश मामले में सजा सुनाएंगे।

बलात्कार और हत्या के अपराध के मामले में रॉय के खिलाफ सजा की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो जाएगी, लेकिन सबूतों से “छेड़छाड़” और “बदलाव” के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच चलती रहेगी।
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment