Maharashtra: महाराष्ट्र के नंदुरबार में दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी के बाद तनाव

Last Updated 20 Jan 2025 09:04:20 AM IST

महाराष्ट्र के नंदुरबार में रविवार देर रात दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नंदुरबार सिटी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर घटी। बताया जा रहा है कि एक ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच मामूली टक्कर हुई थी, इसके बाद स्थिति बिगड़ गई, जिससे क्षेत्र में अशांति फैल गई।

कुछ व्यक्तियों ने आगजनी और पत्थरबाजी का प्रयास किया, जिसके कारण नंदुरबार पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी। आगजनी-पत्थरबाजी करने वाले कथित तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता थे।

नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रवण एस. दत्त ने बताया, "रविवार रात करीब 10 बजे एक विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। दिन में पहले एक घटना के बारे में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद पथराव हुआ। मौके पर तैनात पुलिस बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके कारण हिंसा अन्य क्षेत्रों में नहीं फैली। किसी संपत्ति को नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। केस दर्ज किया जा रहा है। हमने कुछ संदिग्धों की पहचान की है।"

घटना की सूचना मिलने पर नंदुरबार सिटी पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर तैनात की गई और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह झड़पें रात 10 से 10:30 बजे के बीच नंदुरबार शहर के त्रिकोणी बिल्डिंग, हलवाई मोहल्ला और चिराग गली इलाकों में हुईं।

पुलिस ने इन इलाकों में भारी सुरक्षा तैनात कर दी और कुछ ही समय में स्थिति को स्थिर करने में कामयाब रही। पथराव के दौरान कुछ प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा तथा एक अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान को आग लगाने का प्रयास किया गया।

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हालांकि, तनाव कम हो गया है, लेकिन प्रभावित क्षेत्रों में शांति कायम है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिंसा में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

एसपी श्रवण एस. दत्त ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों का शिकार होने से बचने की अपील भी की। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और हिंसा की किसी भी घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दें। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात है।

आईएएनएस
नंदुरबार (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment