Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी निकला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई पुलिस ने बांग्लादेश का रहने वाला बताया है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद निकला बांग्लादेशी |
अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
हमलावर को नहीं पता था कि यह बॉलीवुड अभिनेता का घर है
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसका इरादा चोरी करने का था लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड के एक अभिनेता के घर में घुसा है।
उन्होंने बताया कि हमलावर को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड स्थित हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी बांग्लादेशी
अधिकारी ने बताया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी से है और वह पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था और छोटे-मोटे काम करता था।
भारत में अवैध रूप से भारत में घुसा आरोपी
पुलिस उन दस्तावेजों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है जिनके जरिए आरोपी अवैध रूप से भारत में घुसा था।
सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में 16 जनवरी (बृहस्पतिवार) को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था।
सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था। चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी।
| Tweet |