केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश में 220 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Last Updated 19 Jan 2025 09:31:16 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं। शाह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ - NDRF) के 20वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगभग 220 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। अमित शाह तीन महत्वपूर्ण परिसरों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) का दक्षिणी परिसर, एनडीआरएफ की 10वीं बटालियन और सुपौल में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) (9वीं बटालियन) शामिल हैं।

एनआईडीएम और एनडीआरएफ दोनों ही भारत को आपदा प्रतिरोधी बनाने और देश में आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

एनडीआरएफ जहां आपदा प्रतिक्रिया में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, वहीं एनआईडीएम मानव संसाधन विकास, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, अनुसंधान, दस्तावेजीकरण और नीति निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

इस दौरान अमित शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) में एक नए 'एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज' की आधारशिला भी रखेंगे, जहां आईपीएस अधिकारियों को फायरिंग कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह 'एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज' 50 मीटर लंबी होगी और इसमें 10 लेन होंगी, जिससे दस व्यक्ति एक साथ फायरिंग का अभ्यास कर सकेंगे।

शूटिंग रेंज सभी मौसम की स्थिति में चालू रहेगी और पूरी तरह से स्वचालित और तकनीकी रूप से उन्नत होगी। इसका निर्माण 27 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस रेंज की अत्याधुनिक तकनीक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी और यह देश के सभी पुलिस संगठनों के बीच एक अनूठी सुविधा होगी।

एनडीआरएफ की 10 वीं बटालियन ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में समर्पण, दक्षता और व्यावसायिकता का एक असाधारण उदाहरण प्रस्तुत किया है। अपने गठन के बाद से इस बटालियन ने 800 से अधिक मिशनों में भाग लिया है, 15,000 से अधिक लोगों की जान बचाई है और एक लाख से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment