जम्मू-कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से पहले उपराज्यपाल ने की समीक्षा बैठक

Last Updated 01 Dec 2024 09:41:30 AM IST

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में जम्मू और कश्मीर में पुलिस कांस्टेबलों के चयन के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की।


इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों के साथ परीक्षा आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की और डीआईजी, डीसी, एसएसपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा पारदर्शी, सुचारू और बिना किसी घटना के संपन्न हो।"

बैठक में रविवार को जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा कांस्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी/एक्जीक्यूटिव/एसडीआरएफ) के पद के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा के सभी लॉजिस्टिक इंतजामों पर भी अधिकारियों ने उपराज्यपाल को जानकारी दी।

बैठक में मुख्य सचिव अटल दुल्लू, गृह सचिव चंद्रकेर भारती, एडीजीपी जम्मू आनंद जैन, आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिर्दी, लेफ्टिनेंट गवर्नर के प्रमुख सचिव मंदीप के. भंडारी, डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार, डिविजनल कमिश्नर कश्मीर विजय बिधूड़ी, सभी डीआईजी, उप जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यक्तिगत और वर्चुअल माध्यमों से भाग लिया।

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा 1, 8 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे। इसके अलावा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के निर्धारित अंकों का एक-चौथाई नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment