महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया |
उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है।
शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे चुने गए हैं तो वहीं एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार चुने गए हैं। अब बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है और नेता चुना जाना है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एकनाथ शिंदे ने अपना इस्तीफा सौंपा।
इस दौरान उनके साथ अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री जिम्मेदारियां संभालने का निर्देश दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल भी आज ही समाप्त हो रहा है।
तीनों दल बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेंगे। बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा है।
हालांकि शिवसेना के नेता भी एकनाथ शिंदे को सीएम पद पर बने रहने का दबाव बना रहे हैं।
| Tweet |