West Bengal Infiltration : पश्चिम बंगाल में शांति के लिए घुसपैठ पर रोक जरूरी

Last Updated 28 Oct 2024 08:30:52 AM IST

West Bengal Infiltration : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से 2026 के विधानसभा चुनावों में बदलाव लाने का आह्वान करते हुए कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही राज्य में शांति स्थापित की जा सकती है।


पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल भू पत्तन पर एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में 2026 में बदलाव लाएं। हम घुसपैठ पर रोक लगाएंगे और राज्य में शांति सुनिश्चित करेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो आवाजाही के अवैध तरीके सामने आते हैं, जिसका असर देश की शांति पर पड़ता है। घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है।’

शाह ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तथा संपर्क सुधारने में भूमि बंदरगाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में राजग के सत्ता में आने के बाद से स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई कदम उठाने शुरू किए। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘लेकिन बंगाल के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए फायदों से वंचित कर दिया गया। यह अभाव 2026 से बंद हो जाएगा।’

उन्होंने ‘भ्रष्टाचार’ के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की। शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल को भेजी गयी निधि का एक बड़ा हिस्सा राज्य में ‘भ्रष्टाचार के कारण हड़प लिया गया।’ उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में अच्छे दिन 2026 से शुरू होंगे।’

उन्होंने कहा, ‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने अपने शासन के दौरान पश्चिम बंगाल को जो दिया था, उसकी तुलना 2014 के बाद से राजग के 10 वर्ष के कार्यकाल से करें। संप्रग सरकार के दौरान राज्य को मनरेगा के तहत 15,000 करोड़ रुपए मिले थे लेकिन राजग सरकार के दौरान यह बढकर 54,000 करोड़ रुपए हो गया।

राजग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत राज्य को और निधि दे रही है। लाभार्थियों के पास जाने के बजाए ‘पैसा तृणमूल नेताओं के पास जाता है।’

प. बंगाल के पेट्रापोल में आधुनिक भूमि बंदरगाह स्टेशन के बारे में शाह ने कहा कि ‘लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ ने देश के पड़ोसियों के साथ संबंध सुधारने के लिए कदम उठाए हैं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment