Maharashtra Election Update : महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह से मिले महायुति नेता
Last Updated 19 Oct 2024 08:00:56 AM IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों - देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार - के साथ शुक्रवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
अमित शाह (फाइल फोटो) |
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के शीर्ष नेताओं की भाजपा के रणनीतिकार शाह के साथ देर शाम मुलाकात हुई।
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब राज्य में सत्तारूढ़ दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत निर्णायक मोड़ पर है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही हैं।
| Tweet |