Haryana Polls Results 2024: हरियाणा में BJP और कांग्रेस का मत प्रतिशत लगभग बराबर रहा

Last Updated 09 Oct 2024 10:25:28 AM IST

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस का मत प्रतिशत लगभग बराबर रहा। भाजपा ने हालांकि सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया।


विधानसभा चुनाव में भाजपा को 39.94 प्रतिशत मत मिले, जबकि कांग्रेस को 39.09 प्रतिशत मत मिले।

दोनों पार्टियों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मत मिले, लेकिन कांग्रेस को 11 प्रतिशत की बढ़त मिली जो भाजपा की तीन प्रतिशत वृद्धि से काफी अधिक है।

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में जब भाजपा ने 90 में से 40 सीट जीतीं, तो उसका मत प्रतिशत 36.49 प्रतिशत था। वहीं, कांग्रेस को 31 सीट के लिए 28.08 प्रतिशत मत मिले थे।

वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतकर भाजपा सत्ता बरकरार रखने और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली है।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने दो सीटें जीतीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीट मिलीं।

जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों को चुनावों में कोई सफलता नहीं मिली।

इस बीच, दो सीट जीतने वाली इनेलो ने 2019 के अपने मत प्रतशित में सुधार किया और इस बार 4.14 प्रतिशत मत हासिल किये जबकि पिछली बार उसे 2.44 प्रतिशत मत मिले थे।

जजपा के मत प्रतिशत में भारी नुकसान हुआ, जो 2019 में 15 प्रतिशत से घटकर 0.90 प्रतिशत रह गया, जब उसने 10 सीट जीती थीं।

अकेले चुनाव लड़ने वाली ‘आप’ को पिछले विधानसभा चुनाव के 0.48 प्रतिशत के मुकाबले 1.79 प्रतिशत वोट मिले।

पिछले चुनाव में नोटा का मत प्रतिशत 0.52 प्रतिशत था जबकि इस बार यह 0.38 प्रतिशत रहा।
 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment