जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू

Last Updated 18 Jul 2024 02:53:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक नई मुठभेड़ शुरू हुई।


सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घुसपैठ का यह एक नया प्रयास है या आतंकवादी पहले से ही इलाके में मौजूद थे।

14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गए थे, जब सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।

इससे पहले गुरुवार को ही डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें दो जवान घायल हो गए। मुठभेड़ जिले के कास्तीगढ़ इलाके में चल रही थी।

बता दें कि 16 जुलाई को इसी जिले के भाटा देस्सा इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक और एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment