वक्फ बोर्ड के पूर्व CEO जुल्फिकार उल्लाह की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Last Updated 15 Jul 2024 08:12:26 AM IST

बेंगलुरु पुलिस ने वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ जुल्फिकार उल्लाह के खिलाफ केस दर्ज की है। उन पर चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।


पूर्व CEO जुल्फिकार उल्लाह

वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ जुल्फिकार उल्लाह पर चार करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है।

वक्फ बोर्ड के मुख्य लेखा अधिकारी अहमद अब्बास की ओर से ये एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एफआईआर के अनुसार, साल 2016 में वक्फ बोर्ड के सीईओ रहते जुल्फिकार उल्लाह ने भारतीय बैंक की बेंसन टाउन बाजार ब्रांच से कोलार ब्रांच में गलत तरीके से चार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

एफआईआर के अनुसार, कलबुर्गी में एक दरगाह के विकास कार्य के लिए वक्फ बोर्ड को 2.29 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे और 1.79 करोड़ रुपये मुजाराई विभाग से वक्फ विभाग को ट्रांसफर किए गए थे।

कुल मिलाकर वक्फ बोर्ड के बैंक अकाउंट में चार करोड़ रुपये आये थे। इसके बाद उस समय के सीईओ जुल्फिकार उल्लाह ने चार करोड़ रुपये को अवैध तरीके से ट्रांसफर कर लिये थे।
 

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment