मृणाल ठाकुर ने दिखाई 'दिसंबर' की डायरी से खास पलों की झलक

Last Updated 30 Dec 2024 01:04:02 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को दिसंबर के रोमांच की झलक दिखाई।


'सीता रामम' फेम मृणाल ठाकुर ने दिल को छू लेने वाली तस्वीरों और वीडियो के साथ महीने के यादगार पलों को कैद किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में मृणाल ने त्योहारों से लेकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए खूबसूरत पलों के साथ-साथ उनकी संजोई हुई यादों की भी झलक दिखाई।

तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने लिखा, "दिसंबर हैदराबाद- मां।" मृणाल ने सेट पर काम करते हुए खुद की क्लिप भी शेयर की, जिसमें उनकी आगामी प्रोजेक्ट्स के पर्दे के पीछे की झलक भी दिखाई दी।

इससे पहले अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को बताया था कि उन्होंने 'डकैत' की शूटिंग पूरी कर ली है।

अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी। इस तस्‍वीर में वह अपनी वैनिटी वैन में मेकअप करवाते दिखी थीं।

आगामी फिल्म ‘डकैत’ में मृणाल ठाकुर अभिनेता अदिवी शेष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। एक्शन-ड्रामा फिल्म के निर्देशक शेनिल देव हैं। यह एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की योजना बनाता है जिसने उसे धोखा दिया था।

किरदार के बारे में जानकारी देते हुए मृणाल ने बताया था, "फिल्मों में मैं जिस किरदार को निभाने जा रही हूं, वह मुझे एक ऐसे रूप को दिखाने का मौका देगा जो मैंने एक कलाकार के तौर पर पहले कभी नहीं निभाया था। 'डकैत' की कहानी दर्शकों के लिए देखने लायक है। मैं शेनिल द्वारा कल्पना की गई दुनिया में उतरने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी जगत से निकलकर फिल्म जगत में अपने शानदार काम से छाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ‘बाटला हाउस’, ‘सीता रामम’ और ‘हाय नन्ना’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर चुकी हैं। ठाकुर, नाग अश्विन की हालिया रिलीज ‘कल्कि 2898 ई’ में कैमियो भूमिका में नजर आई थीं।

‘कल्कि 2898 ई’ में दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे सितारों ने काम किया है। मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो उनके पास ‘पूजा मेरी जान’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में हैं।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment