मुंबई : ठाणे में बारिश के साथ तूफान से छत की टिनशेड गिरने से नौ बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

Last Updated 23 Jun 2024 10:35:23 AM IST

मुंबई में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है और साथ ही तेज तूफान की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। बारिश और तेज तूफान की वजह से ठाणे के उपवन में गवान बाग इलाके में फुटबॉल टर्फ पर एक इमारत से छत की टिनशेड गिरने से नौ बच्चे घायल हो गये।


ठाणे में छत गिरने से नौ बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

बता दें कि तेज हवा के कारण टिनशेड उड़कर बच्चों के ऊपर आ गिरा, जिसके चपेट में 9 बच्चें घायल हो गए हैं।

घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

बता दें कि यह हादसा रात 8 बजे के करीब उस समय हुआ जब मैदान में बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।

स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि बच्चों के समुचित उपचार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment