Tamil Nadu: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती, CM स्टालिन ने दिए जांच के आदेश

Last Updated 20 Jun 2024 10:19:49 AM IST

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की।  

जिला कलेक्टर प्रशांत ने बताया कि जिनकी तबीयत ठीक नहीं है उनका इलाज कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम और पुडुचेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इलाज करा रहे लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।



सूत्रों के अनुसार कल्लाकुरिची में बुधवार को अवैध शराब 'पैकेट अरक' का सेवन करने के तुरंत बाद पीड़ितों की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कुछ की अस्पताल में मौत हो गई।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।"

राज्यपाल आर.एन. रवि ने भी शोक व्यक्त किया और बीमारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने कहा, "कल्लाकुरिची में अवैध शराब के सेवन से हुई कथित मौतों से गहरा सदमा लगा है। कई और पीड़ित गंभीर हालत में हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हमारे राज्य के विभिन्न हिस्सों से अवैध शराब के सेवन से अक्सर लोगों की दुःखद मौत की खबरें आती रहती हैं। यह अवैध शराब के उत्पादन और खपत को रोकने में निरंतर हो रही चूक को दर्शाता है। यह गंभीर चिंता का विषय है।"

 

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment