चुनाव आयोग ने लुधियाना, जालंधर के पुलिस कमिश्नर का किया तबादला
Last Updated 22 May 2024 07:21:07 PM IST
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाकर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया है।
चुनाव आयोग ने लुधियाना, जालंधर के पुलिस कमिश्नर का किया तबादला |
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को उनकी वर्तमान पोस्ट से तत्काल हटा दिया गया है।"
ईसीआई ने पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आदेश दिया है कि दोनों अधिकारियों को वर्तमान पोस्ट से हटाते हुए उन्हें गैर-चुनावी संबंधी जिम्मेदारी में नियुक्त किया जाए। मुख्य सचिव से प्रत्येक पद के लिए तीन अधिकारियों का एक पैनल भी उपलब्ध कराने को भी कहा गया है।
| Tweet |