मछली निर्यात व्यवसाय के जरिए शेख शाहजहां ने किया धन का हेर-फेर : सूत्र

Last Updated 02 Apr 2024 01:46:12 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां ने अपने झींगा मछली निर्यात व्यवसाय के माध्यम से 31 करोड़ रुपये की धनराशि का हेर-फेर किया। वह यह व्यवसाय अपनी बेटी शेख सबीना के नाम पर करता था।


तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां

ईडी के सूत्रों ने कहा कि इस बेहिसाब धन का एक बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले की गलत कमाई का है।

अपने व्यवसायों के माध्यम से घोटाले की आय को छिपाने के अलावा, शाहजहां पर संदेशखाली में ग्रामीणों से उनकी कृषि भूमि को जबरदस्ती व अवैध रूप से हड़पने और खारा पानी प्रवाहित करके अवैध रूप से मछली पालन के खेतों में बदलने का भी आरोप है।

सोमवार को कोलकाता में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत ने शाहजहां को 13 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment