Jammu-Kashmir: बारामूला में PSA के तहत 5 लोग हिरासत में
Last Updated 02 Apr 2024 11:49:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बारामूला जिले में कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
|
पुलिस ने कहा, “राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, पांच लोगों -- आसिफ अली भट, मोहम्मद याकूब भट, वसीम मेहराज फराश उर्फ वसीम फराश, बशीर अहमद सुआलिया और बिलाल अहमद डार उर्फ शाकिर पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।"
बयान में कहा गया है, “इन व्यक्तियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वे कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और तोड़फोड़ में शामिल हैं। उन्होंने अपनी राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक गतिविधियों को नहीं छोड़ा है।''
पुलिस प्रेस नोट में कहा गया है कि आरोपियों को जम्मू की कोटबलवाल सेंट्रल जेल और उधमपुर जिला जेल में रखा गया है।
| Tweet |