PM Modi in Hyderabad : PM Modi ने सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में की पूजा अर्चना

Last Updated 05 Mar 2024 11:54:08 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने अपनी तेलंगाना यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत 200 साल से अधिक पुराने मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की।


हैदराबाद में सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने की पूजा अर्चना

पुजारियों ने अनुष्ठान किया और प्रधानमंत्री मोदी को भगवान की एक तस्वीर भेंट की।

ऐसा माना जाता है कि उज्जैनी महाकाली मंदिर का निर्माण 1813 में सुरीति अप्पैया ने कराया था, जो भारतीय सेना से जुड़े थे। वो उज्जैन शहर में एक मिशन पर थे, जहां हैजा के प्रकोप से हजारों लोग मर गए थे। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने उज्जैन में महाकाली मंदिर का दौरा किया था और प्रतिज्ञा ली थी कि यदि उनकी पूरी पलटन बच जाएगी, तो वे सिकंदराबाद में देवी की एक मूर्ति स्थापित करेंगे।

हर साल, आषाढ़ महीने के दौरान हजारों लोग वार्षिक सिकंदराबाद उज्जैनी महाकाली जतरा में भाग लेते हैं, जिसे लश्कर बोनालू के नाम से जाना जाता है।

पीएम के मंदिर दौरे के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी संगारेड्डी शहर के लिए रवाना हुए जहां वह 6,800 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह सोमवार रात तमिलनाडु से हैदराबाद पहुंचे थे और राजभवन में ही रूके थे।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment