आकाश से भी ऊंची है सनातन परंपरा : योगी

Last Updated 09 Jan 2025 07:22:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि भारत के सनातन धर्म की परंपरा दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है और इसकी तुलना किसी मजहब एवं संप्रदाय से नहीं हो सकती।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा, हजारों वर्षों की विरासत उनके पास है जिसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन भी उतने ही प्रचीन हैं।

उन्होंने कहा, आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक निजी न्यूज चैनल के ‘महाकुम्भ महासम्मलेन‘ कार्यक्रम में बोल रहे थे।

महाकुम्भ के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, देवासुर संग्राम के बाद अमृत की बूंदें प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में गिरीं। इन स्थानों पर महाकुम्भ के आयोजन भारत के ज्ञान, चिंतन और सामाजिक दिशा को तय करने का अवसर रहे हैं।

उन्होंने कहा, महाकुम्भ केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक विरासत और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। राष्ट्रीय एकता औरंिहदू एकता की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, सनातन धर्म हमेशा शिखर पर रहा है। हिंदू एकता और राष्ट्रीय एकता एक-दूसरे के पूरक हैं।

इतिहास गवाह है कि जब हम बंटे हैं, तो कमजोर हुए हैं, और जब एकजुट हुए हैं, तो अजेय बने हैं। इसीलिए मैंने पहले कहा था कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक रहोगे तो नेक रहोगे।’

वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड

वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन कब्जे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और एक-एक इंच जमीन की जांच करवा रही है। जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर जमीन कब्जाई है, उनसे जमीन वापस ली जाएगी और गरीबों के लिए आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाए जाएंगे।

संभल में कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई

संभल में धार्मिक स्थलों पर विवाद का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई की और दंगाइयों को सख्त संदेश दिया।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment