Attack on CAPF personnel: ED फरार TMC नेता शाहजहां के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल हासिल करने को बेताब

Last Updated 30 Jan 2024 07:09:33 AM IST

पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी - ED) और सीएपीएफ कर्मियों पर हुए हमले के मास्टरमाइंड और फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल हासिल करने के लिए बेताब है।


पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी - ED) और सीएपीएफ कर्मियों पर हुए हमले का फोटो

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी शाहजहां के आवास पर पहुंचने के बाद उनके मोबाइल फोन पर कॉल करने की कोशिश की, जिसके टावर लोकेशन से पता चला कि वह उस समय आवास में ही थे।

सूत्रों ने कहा, उस समय मोबाइल फोन तीन से चार मिनट तक व्यस्त था और उसके तुरंत बाद शाहजहां के 800 से 1,000 समर्थकों के एक समूह ने ईडी और सीएपीएफ अधिकारियों पर हमला कर दिया।

तीन से चार मिनटों के दौरान जब उसका मोबाइल फोन लगातार चालू था, वह वास्तव में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले की योजना बनाने में व्यस्त था।

यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी शाहजहां के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल प्राप्त करने के लिए बेताब हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस समय शाहजहां ने किस-किस से बात की थी।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी जल्द ही उन कॉल डिटेल्स को सुरक्षित करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके बाद वे इन रिकॉर्ड्स को अदालत में सबूत के तौर पर पेश करेंगे।

ईडी और सीएपीएफ अधिकारियों पर हमले के 24 दिन बाद भी शाहजहां फरार है।

ईडी ने हाल ही में उसके आवास पर एक नोटिस भी चिपकाया था, जिसमें उसे सोमवार सुबह 11 बजे तक कोलकाता के बाहरी इलाके में एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया था। लेकिन वह समय-सीमा भी खत्‍म हो गई है। शाहजहां सोमवार को भी ईडी कार्यालय में नहीं आया।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment