लोकसभा चुनाव : तमिलनाडु में कांग्रेस ने द्रमुक से और सीटें मांगी

Last Updated 30 Jan 2024 07:59:24 AM IST

तमिलनाडु में कांग्रेस ने आगामी आम चुनाव के लिए अपने गठबंधन सहयोगी द्रमुक से दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा के दौरान अधिक सीटें मांगी हैं। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।


2019 के लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य की 39 सीटों में से 10 पर चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आम चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर सबसे पुरानी पार्टी और द्रमुक के बीच पहले दौर की बातचीत अच्छी रही है।

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, जो नेशनल अलायंस कमेटी (एनएसी) के संयोजक भी हैं, और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस की ओर से बातचीत का नेतृत्व किया।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुकुल वासनिक ने कहा कि द्रमुक के साथ पहले दौर की बातचीत सुचारु रूप से चली थी।

उन्होंने कहा, ''बातचीत पूरी होने और निर्वाचन क्षेत्रों का फैसला होने के बाद हम बाकी विवरणों पर बात करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''तमिलनाडु लोकतंत्र को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।''

वासनिक ने कहा कि देश की जनता केंद्र की भाजपा नीत सरकार से असंतुष्ट है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने के बाद इंडिया गठबंधन और मजबूत होकर उभरेगा।

वार्ता के दौरान कांग्रेस की ओर से वासनिक, कुर्शीद, अजॉय कुमार, केएस अलागिरि, के. सेल्वापेरुनथुंगई, ईवीकेएस एलंगोवन, कार्ति चिदंबरम और विजय वसंत मौजूद थे, जबकि द्रमुक का प्रतिनिधित्व टी.आर. बालू, के.एन. नेहरू, आई. पेरियासामी, तिरुचि शिवा, ए. राजा और एम.आर.के. पन्नीरसेल्वम ने किया।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment