फर्जी जाति प्रमाणपत्र जारी करने को उद्योग बनाकर ममता सरकार ने सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ा : अमित मालवीय

Last Updated 29 Jan 2024 01:01:34 PM IST

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायाधीश बनाम न्यायाधीश मामले में पश्चिम बंगाल में फर्जी प्रमाणपत्र से संबंधित केस को हाई कोर्ट से अपने पास स्थानांतरित करने और सभी संबंधित पक्षों को अपनी दलीलें पूरी करने का निर्देश देने के बाद भाजपा ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।


पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय

पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ममता बनर्जी सरकार पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र जारी करने को उद्योग बनाकर राज्य के सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने और ओबीसी जातियों की सूची में मुसलमानों की लगभग सभी 'जातियों' को शामिल कर व्यवस्थित रूप से ओबीसी समुदाय को आरक्षण के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया है।

मालवीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने को एक उद्योग बना दिया है, जिसके कारण हाशिए पर रहने वाले एससी और एसटी समुदायों के लाखों युवा- पुरुष और महिलाएं उन अवसरों से वंचित हो गए हैं, जो उनका अधिकार था।"

मालवीय ने ममता सरकार पर अपने सांप्रदायिक कामों द्वारा राज्य के सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने का बड़ा आरोप लगाते हुए आगे कहा, "उन्होंने सूची में मुसलमानों की लगभग सभी 'जातियों' को शामिल कर व्यवस्थित रूप से ओबीसी समुदाय को आरक्षण के लाभ से वंचित कर दिया है। ममता बनर्जी के इन सांप्रदायिक कदमों ने राज्य के सामाजिक ताने-बाने को तार-तार कर दिया है।"

भाजपा नेता ने 'सेव बंगाल' के हैशटैग के साथ ममता बनर्जी की सरकार से बंगाल को बचाने का भी आह्वान किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment