School bus-tractor accident : कर्नाटक में स्कूल बस-ट्रैक्टर की टक्कर में 4 बच्चों की मौत, 8 घायल

Last Updated 29 Jan 2024 12:39:53 PM IST

कर्नाटक के बागलकोट जिले में आज सोमवार को एक स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच भयंकर टक्कर हो गयी, जिसमें एक लड़की समेत चार बच्चों की मौत हो गयी और आठ अन्य बच्चे घायल हो गए।


कर्नाटक में स्कूल बस-ट्रैक्टर की टक्कर

यह घटना जिले के जामखंडी शहर के करीब स्थित अलागुर गांव के पास तड़के हुई।

स्कूल की वार्षिक सभा के बाद बच्चे गांव अपने घर लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सागर कडकोल और बसवराज, 13 वर्षीय श्वेता और गोविंद के रूप में हुई है, जो सभी कवातागी गांव के रहने वाले थे।

बच्चे अलागुर में वर्धमान शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे थे।

सागर और बसवराज पीयूसी के छात्र थे, जबकि श्वेता और गोविंद कक्षा 9 में पढ़ रहे थे।

पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि हादसा कैसे हुआ।

उत्पाद शुल्क मंत्री आर.बी. थिम्मापुर, जो बागलकोट के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं, शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के लिए गांव का दौरा करेंगे और अस्पताल में घायल बच्चों से भी मिलेंगे।

आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
बागलकोट (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment