Srinagar Weather : श्रीनगर में ठंड का बढ़ा प्रकोप, तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे

Last Updated 09 Dec 2023 10:15:41 AM IST

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर शनिवार को जम गई, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया।


Srinagar Weather

इस मौसम में पहली बार, स्थानीय लोगों को रात में पीने के पानी के पाइपों के जमने से बचाने के लिए पाइपों के आसपास छोटे-छोटे अलाव जलाते देखा गया।

सुबह-सुबह बाहर निकलने वाले स्थानीय लोग टोपी और मफलर के साथ ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखे जो 'फेरन' नामक पारंपरिक पोशाक के अलावा सर्दियों की पोशाक का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस डिग्री और पहलगाम में माइनस 5 डिग्री रहा।"

लद्दाख क्षेत्र के लेह में आज न्यूनतम तापमान माइनस 11.7 डिग्री, कारगिल में माइनस 8.8 डिग्री और द्रास में माइनस 11 डिग्री रहा।

जम्मू संभाग में, जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री, कटरा में 8 डिग्री, बटोटे में 2.6 डिग्री, भद्रवाह में 0.5 डिग्री और बनिहाल में माइनस 0.8 डिग्री रहा।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment