Tamil Nadu के तिरुवन्नमलाई में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

Last Updated 15 Oct 2023 03:59:53 PM IST

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई।


तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में सड़क दुर्घटना

यह दुर्घटना तिरुवन्नमलाई चुंगम के पास अनंतुर बाईपास रोड पर हुई।

जानकारी के अनुसार पीड़ित बेंगलुरु जा रहे थे, विपरीत दिशा से आ रहे और तिरुवन्नामलाई जा रहे एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

मृतकों में चार पुरुष, दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में कार का ड्राइवर और एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। तिरुवन्नामलाई की स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कार को टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक दुर्घटनास्थल से भाग गया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment