Eid 2025 : शाहनवाज हुसैन बोले- नमाज पढ़ना इबादत और काली पट्टी बांधना सियासत

Last Updated 31 Mar 2025 01:21:50 PM IST

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को उन लोगों को निशाने पर लिया जो ईद के मौके पर नमाज अदा करने के दौरान काली पट्टी बांधे दिखे। शाहनवाज ने कहा कि नमाज पढ़ना इबादत है और जो लोग काली पट्टी बांधते हैं वह सियासत कर रहे हैं।


दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वक्फ संशोधन बिल को लेकर शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया था। इसे लेकर मुस्लिम धर्मगुरु भी आमने-सामने आ गए थे।

नमाज के दौरान काली पट्टी बांधने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने भी संसद मस्जिद के सामने नमाज अदा की, और मैंने वहां किसी को काली पट्टी बांधे नहीं देखा। ईद की नमाज 30 दिनों के रोजे के बाद आती है, और यह खुशी का दिन है। आज इबादत का दिन है, और इसमें राजनीति लाना अनावश्यक है। नमाज अदा करना इबादत का कार्य है, जबकि काली पट्टी बांधना एक सियासत है।

ईद उल-फितर को लेकर शाहनवाज ने कहा कि आज मैंने भी संसद भवन के सामने स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और पूरे देश में ईद की नमाज शांति और सौहार्द के माहौल में अदा की गई। लोग खुशी के साथ ईद मना रहे हैं। इस दिन सभी को एक-दूसरे से गले मिलना चाहिए, क्योंकि ईद प्यार का दिन है। सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए और एकता के साथ रहना चाहिए। मैं पूरे देशवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की शिक्षा नीति पर दिए बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि देश की शिक्षा नीति बेहतरीन है, लेकिन सोनिया गांधी इस पर आपत्ति जताती हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह भारत की शिक्षा नीति पर सवाल उठा रही हैं।

बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है और बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment