कावेरी जल विवाद: तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने को लेकर कर्नाटक में विरोध-प्रदर्शन, आज बेंगलूरू बंद

Last Updated 26 Sep 2023 10:18:44 AM IST

कर्नाटक सरकार के तमिलनाडु में कावेरी नदी से जल छोड़ने के फैसले को लेकर विभिन्न संगठनों ने विरोध में आज यानि 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद करने का ऐलान किया किया है।


कावेरी जल विवाद को लेकर दक्षिण के दो राज्यों में एक बार फिर घमासान हो गया है।  तमिलनाडु को कावेरी नदी का जल छोड़ने को लेकर कर्नाटक में विरोध तेज हो गया है। इस विरोध में आज बेंगलुरु में कई संगठन सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंने बंद आह्वान किया है।

 

हालांकि आज के इस बंद में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(BMTC) भाग नहीं ले रहा है।  BMTC ने कहा कि  बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सभी रूट हमेशा की तरह चालू रहेंगे। 

बेंगलुरू में धारा-144 लागू की गई है। शहर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद है।

आज के इस बंद को लेकर का ऑटो चालकों का भी समर्थन मिला है। एक ऑटो चालक ने कहा कि "हम विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करते हैं। जब कावेरी जल का मुद्दा आता है, तो हमारा स्पष्ट रुख है कि कर्नाटक किसी को पानी नहीं देगा। यहां सिर्फ रात के ड्राइवर हैं, आज ऑटो नहीं चलेंगे, हम बंद का समर्थन करेंगे।"

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने तमिलनाडु को 15 दिनों तक के लिए 5 हजार क्यूसेन पानी छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद से किसान संगठन और कन्नड़ समर्थित संगठन का इस फैसले के खिलाफ विरोध जारी है। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारियों को नहीं रोकेगी, लेकिन उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है।

बेंगलुरु सेंट्रल के DCP शेखर एच. टेक्कन्नवर ने बंद को लेकर कहा कि पुलिस की ओर से पुख़्ता इंतेजाम किए गए हैं। अनुमति वाले स्थान को छोड़कर कहीं भी प्रदर्शन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक अभी सुचारू रूप से चल रही है। किसान संघ के सदस्यों को मैसूर बैंक सर्कल में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है।  



हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु को पानी छोड़ने को लेकर  निर्देश दिया है। लेकिन कोर्ट के निर्देश केबाद सरकार के साथ ही स्थानीय लोग  तमिलनाडु को पानी छोड़ने को लेकर विरोध कर रहे हैं। यही वजह है कि कोर्ट ने निर्देश के बाद कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के उन इलाकों में सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए हैं, जहां बड़ी संख्या में तमिल भाषी आबादी रहती है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment